Durga Maa Wishes
Durga Puja Wishes, SMS in Hindi / Happy Durga Puja Message 2019 / Durga Maa Wishes
दुर्गा पूजा भारत के धार्मिक त्यौहारों में से एक है जिसे पूरे देश में महान उत्साह के साथ मनाया जाता है।
दुर्गा पूजा के इस पवन पर्व पर
दिल से ये दुआ आपके लिए करते है
माँ की कृपा से आपका जीवन
सदा प्रेम और प्रगति से सवारते रहे
आप सभी को दुर्गा पूजा की शुभकामनाएं
******************
माँ भरती झोली खाली
माँ अम्बे वैष्णो वाली
माँ संकट हरने वाली
माँ के सभी भक्तो को
माँ विपदा मिटाने वाली
दुर्गा पूजा की शुभकामनाएं
******************
होकर सिंह पर सवार माता आई है
था हमें इंतज़ार वो घड़ी आई है
खुशियाँ नसीब हो आपकी जिन्दगी में
कोई गम ना आये मेरी जिंदगी में
आप सभी को दुर्गा पूजा की बधाई
******************
जग सारा है माँ तेरे चरणों में
रखना सदा हमे अपनी शरण में
आओ मिलकर चढ़ाएं माता के फूल
सर पर हम रखें चरणों की धूल
दुर्गा पूजा की शुभकामनाएं
******************
माता न मैं पैसा चाहूँ
न मैं चाहूँ तुमसे ऊँचा पद
बस मुझको अपना प्यार देना माँ
आशीर्वाद मिले तेरा है मेरी ये हद
हैप्पी दुर्गा पूजा
******************
जिंदगी की हर तमन्ना हो पूरी
कोई भी आरजू ना रहे अधूरी
करते हे हाथ जोड़कर माँ दुर्गा से विनती
की आपकी हर मनोकामना हो पूरी
हैप्पी दुर्गा पूजा
******************
सच्चा है माँ का दरबार
मैया सब पर दया करती समान
मैया है मेरी शेरोंवाली
शान है माँ की बड़ी निराली
हैप्पी दुर्गा पूजा
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें