दूरियों से फर्क पड़ता नहीं
बात तो दिलों की नज़दीकियो से होती है
दोस्ती तो कुछ आप जैसो से है
वर्ना मुलाकात तो जाने कितनो से होती है
************************
एक चिंगारी अंगार से कम नहीं होती
सादगी श्रृंगार से कम नहीं होती
ये तो अपनी-अपनी सोच का फर्क है
वर्ना दोस्ती भी किसी प्यार से कम नहीं होती
************************
दिल को मिला सुकून कोई हमे याद तो करता है
याद न सही फ़रियाद तो करता है
आँखों ने ढूंढ लिया है ऐसा दोस्त
जो बात न सही पर याद तो करता है
************************
बड़ी अजीब सी मोहब्बत थी तुम्हारी...
पहले पागल किया...
फिर पागल कहा...
फिर पागल समझ कर छोड़ दिया.
************************
पेड़ की शाखा पर बैठा पंछी कभी भी इसलिए
नहीं डरता कि डाल हिल रही है।
क्योंकि पंछी डाल पर नहीं अपने पंखों पर
भरोसा करता है
************************
रब किसी को किसी पर फ़िदा ना करे
करे तो कयामत तक जुदा ना करे
ये माना की कोई मरता नहीं जुदाई में
लेकिन जी भी नहीं पाता तन्हाई में
************************
वो मेरे दिल का टुकड़ा था ,
मेरी ज़ात का हिस्सा था !!
वो मेरे दर्द की कहानी थी ,
मेरे प्यार का किस्सा था !!
************************
बरसो के बाद होती है मुलाकात..
फिर भी रहती है दिल में दिल की बात,
नज़रो से करना पड़ता है प्यार
पर नज़र मिलाने के लिये भी करना पड़ता है इंतज़ार
************************
मुझको ऐसा दर्द मिला जिसकी दवा नहीं
फिर भी खुश हूँ मुझको उससे कोई गिला नहीं
और कितने आसू बहाऊ उसके लिए
जिसको खुदा ने मेरे नशीब में लिखा नहीं
************************
कभी उसने भी हमें चाहत का पैगाम लिखा था
सब कुछ उसने अपना हमारे नाम लिखा था
सुना है आज उनको हमारे जिक्र से भी नफ़रत है
जिसने कभी अपने दिल पर हमारा नाम लिखा था
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें