शुक्रवार, 19 जुलाई 2019

Khuda Shayari

Khuda Shayari

हर ज़र्रा चमकता है अनवर-ए-इलाही से,
हर सांस ये कहती है हम हैं तो खुदा भी है।


_______________

वो पहले सा कहीं मुझको कोई मंज़र नहीं लगता,
यहाँ लोगों को देखो अब खुदा का डर नहीं लगता।
_________________________

न था तो खुदा था न होता तो खुदा होता,
डुबोया मुझको होने मैं न होता तो क्या होता।

_________________________

सौदागरी नहीं ये इबादत खुदा की है,
ऐ बे-खबर जीजा की तमन्ना भी छोढ़ दे।
_________________________

तेरा करम तो आम है दुनिया के वास्ते,
मैं कितना ले सका ये मुकद्दर की बात है।
_________________________

मिट जाए गुनाहों का तसवुर ही जहाँ से,
अगर हो जाये यकीन के खुदा देख रहा है।

____________________

एक मुद्दत के बाद हमने ये जाना ऐ खुदा,
इश्क तेरी ज़ात से सच्चा है बाकी सब अफ़साने।
_________________________

हवा खिलाफ थी लेकिन चिराग भी खूब जला,
खुदा भी अपने होने का क्या क्या सबूत देता है।
_________________________

मोहब्बत कर सकते हो तो खुदा से करो,
मिटटी के खिलौनों से कभी वफ़ा नहीं मिलती।
_________________________

लाख ढूंढें गौहर-ए-मक़सूद मिल सकता नहीं,
हुक्म गर तेरा न हो पत्ता भी हिल सकता नहीं।
_________________________

खुदा को भूल गए लोग फ़िक्र-ए-रोज़ी में,
तलाश रिजक की है राजिक का ख्याल नहीं।
_________________________

करम जब आला-ए-नबी का शरीक होता है,
बिगढ़ बिगढ़ कर हर काम ठीक होता है।
_________________________

अपना तो आशिकी का किस्सा-ए-मुख़्तसर है,
हम जा मिले खुदा से दिलबर बदल- बदल कर।
_________________________

लौट आती है हर बार दुआ मेरी खाली,
जाने कितनी ऊंचाई पर खुदा रहता है।


_____________

हम मुतमईन है उस की राजा के बगैर भी,
हर काम चल रहा है खुदा के बगैर भी।
_________________________

सलीक़ा ही नहीं शायद उसे महसूस करने का,
जो कहता है ख़ुदा है तो नज़र आना ज़रूरी है।
_________________________

मोहब्बत की आजमाइश दे दे कर, थक गया हूँ​ ​ऐ खुदा​,
किस्मत मे कोई ऐसा लिख दे, जो मौत तक वफा करे।
_________________________

सुनकर ज़माने की बातें तू अपनी अदा मत बदल
यकीं रख अपने खुदा पर यूँ बार बार खुदा मत बदल।
_________________________

हैरान हूँ तेरा इबादत में झुका सर देखकर,
ऐसा भी क्या हुआ जो खुदा याद आ गया।
____________

_____________

वो पहले सा कहीं, मुझको कोई मंज़र नहीं लगता,
यहाँ लोगों को देखो, अब ख़ुदा का डर नहीं लगता।
_________________________

मुझे खुदा के इन्साफ पर उस दिन यकीन हो गया,
जब मैंने अमीर और गरीब का एक जैसा कफ़न देखा।
_________________________

कर लेता हूँ बर्दाश्त तेरा हर दर्द इसी आस के साथ,
की खुदा नूर भी बरसाता है, आज़माइशों के बाद।
_________________________

बंदगी हमने छोड़ दी ए फ़राज़,
क्या करें लोग जब ख़ुदा हो जाएँ।
_________________________

बाद मरने के मिली जन्नत ख़ुदा का शुक्र है,
मुझको दफ़नाया रफ़ीक़ों ने गली में यार की।



2 टिप्‍पणियां: